विदेश मंत्रालय ने आज बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को तलब किया। उनसे कहा गया कि यह खेदजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारी नियमित रूप से बयान देकर भारत को नकारात्मक रूप से चित्रित करते रहते हैं।
बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किये जाने पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है।
उन्होंने कहा कि इसे हाल की उच्च स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश के आंतरिक शासन के मुद्दों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाले, वहां के अधिकारियों के नियमित बयान वास्तव में लगातार फैलाई जा रही नकारात्मकता के लिए जिम्मेदार हैं।