नवम्बर 12, 2025 5:58 अपराह्न

printer

विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी मामलों के सचिव सिबी जॉर्ज ने आज नई दिल्‍ली में संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम-यूएनडीपी के कार्यवाहक प्रशासक हाओलियांग जू से मुलाकात की

विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी मामलों के सचिव सिबी जॉर्ज ने आज नई दिल्‍ली में संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम-यूएनडीपी के कार्यवाहक प्रशासक हाओलियांग जू से मुलाकात की और सतत विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने तथा डिजीटल बदलाव के लिए सहयोग पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस समय सतत विकास लक्ष्‍य हासिल करने और विकासशील देशों में जलवायु परिवर्तन संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए साउथ-साउथ सहयोग पर सहायता उपलब्‍ध करा रहा है। दोनों अधिकारियों में संयुक्‍त राष्‍ट्र में गतिशीलता और सुधारों की आवश्‍यकता पर भी चर्चा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला