मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 6:23 अपराह्न

printer

विदेश मंत्रालय ने कहा- अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीकी आयोग को चिंताजनक इकाई के रूप में नामित किया जाना चाहिए

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीकी आयोग को चिंताजनक इकाई के रूप में नामित किया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आयोग की हाल ही में जारी 2025 की वार्षिक रिपोर्ट के निष्कर्षों को खारिज करते हुए कहा कि आयोग का पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित आकलन जारी करने का स्‍वरूप जारी रखा है।

आयोग की रिपोर्ट में भारत में वर्ष 2024 में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले बढ़ने का दावा किया गया है।

श्री जायसवाल ने कहा कि आयोग द्वारा अलग-अलग घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और भारत के जीवंत बहुसांस्कृतिक समाज पर संदेह व्‍यक्‍त करने के लगातार प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वास्तविक चिंता के बजाय एक एजेंडे को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में एक अरब 40 करोड़ लोग सभी धर्मों के अनुयायी हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में भारत की छवि धूमिल करने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे।