विदेश मंत्रालय ने रोजगार के सिलसिले में कम्बोडिया जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि केवल अधिकृत एजेन्ट के जरिये ही कम्बोडिया जाने का आवेदन करें।
मंत्रालय का कहना है कि कम्बोडिया में नौकरी के आकर्षक प्रस्तावों के फर्जी वादों के लालच में आकर भारतीय नागरिक मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं। ऐसे में वे ऑनलाइन वित्तीय घोटाले और अन्य अवैध गतिविधियों की चपेट में आते हैं। मंत्रालय ने लोगों को संभावित नियोक्ता की पृष्ठभूमि की पूरी जांच करने की सलाह दी है।
कम्बोडिया में भारतीय मिशन के जरिये विदेश मंत्रालय इस मुद्दे के समाधान और प्रभावित भारतीय नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए कम्बोडिया प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।