जनवरी 4, 2026 9:07 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्रालय की सलाह, वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्राओं से बचें भारतीय नागरिक

विदेश मंत्रालय ने हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों से वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह जारी की है। वेनेजुएला में किसी भी कारण से मौजूद सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित करने और कराकस स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। दूतावास का ईमेल cons.caracas@mea.gov.in है और आपातकालीन फोन नंबर +58-412-9584288 है।