विदेश में भारतीय श्रमिकों के रोजगार और उनके आवागमन को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है। सोशल मीडिया पोस्ट में, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मंत्रालय के ई-माइग्रेट पोर्टल को पूरे भारत में पांच लाख से अधिक जनसेवा केंद्रों के साथ एकीकृत किया जा रहा है।
Site Admin | मई 30, 2024 8:24 अपराह्न
विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर
