सितम्बर 23, 2023 7:33 अपराह्न | एफपीआई

printer

विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में डेढ लाख करोड रूपये निवेश किए

 
विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में डेढ लाख करोड रूपये निवेश किए हैं। विदेशी निवेशकों ने इस म‍हीने अब तक कुल दस हजार करोड रूपये भारतीय बाजारों से वापस निकाले हैं। निवेशकों को उम्‍मीद है कि दुनिया भर के सैट्रल बैंक अपनी ब्‍याज दरों को बढाने वाले हैं।

इस म‍हीने अब एफपीआई ने दस हजार एक सौ चौसठ करोड रूपये इक्विटी बाजार से वापस निकाले जबकि वीआरआर के जरिए एक सौ चौसठ करोड रूपये डेट बाजार से वापस निकाले। विदेशी निवेशकों ने हाईब्रिड बाजारों से 66 करोड रूपये निकाले जबकि डेट बाजार में 295 करोड रूपये निवेश किए।

इससे पहले निवेशकों ने अगस्‍त महीनें में 18 हजार 338 करोड रूपये निवेश किए थे जबकि जुलाई मे यह आकडा 47 हजार 977 करोड रूपये का था। जून का कुल निवेश 56 हजार 258 करोड रूपये का था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला