बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 759 अंक बढकर 79 हजार आठ सौ तीन अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 217 अंकों की बढत के साथ 24 हजार एक सौ 31 अंकों पर जा पहुंचा।
विदेशी मुद्राबाजार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। एक डॉलर की कीमत 84 रूपये 49 पैसे दर्ज की गई।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 76 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर थी।वहीं, चांदी 89 हजार 790 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही। और, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 72 डॉलर 91 सेंट प्रति बैरल और डब्ल्यू टीआई क्रूड की कीमत 68 डॉलर 65 सेंट प्रति बैरल पर चल रही थी।