मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2025 6:51 अपराह्न

printer

विदेशी निवेशकों ने भारतीय ऋण बाजारों में अगस्त में अब तक किया 207 करोड़ रुपये का निवेश

विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय ऋण बाजारों में छह हजार दो सौ सात करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों-एफपीआई ने 22 अगस्त को समाप्त पिछले सप्ताह तक भारतीय शेयर बाजारों से 22 हजार 40 करोड़ रुपये निकाले हैं।

 

तीन महीनों के सकारात्मक निवेश के उलट, एफपीआई ने जुलाई में शेयर बाजारों से 17 हजार सात सौ 41 करोड़ रुपये निकाले थे, लेकिन जून में 14 हजार पांच सौ 90 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। मई में यह निवेश 19 हजार आठ सौ 60 करोड़ रुपये रहा, जिससे यह 2025 कैलेंडर वर्ष का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला महीना बन गया।