जून 2, 2025 8:46 पूर्वाह्न

printer

विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में मई में किया 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश

विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में मई में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। लगातार दूसरे महीने निवेशकों का रुख सकारात्‍मक बना रहा। आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेश से भारतीय शेयर बाजार में 19 हजार 808 करोड़ रुपए और ऋण बाजार में 19 हजार 615 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इस प्रकार भारतीय पूंजी बाजारों में कुल निवेश 38 हजार 475 करोड़ रुपए हो गया है।

   

 

शेयर बाजार में अप्रैल माह में 4 हजार 223 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था, जबकि उससे पहले तीन महीने तक निकासी लगातार जारी रही थी। मार्च में तीन हजार 973 करोड़, फरवरी में 34 हजार 574 करोड़ और जनवरी में 78 हजार 27 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।