विदेशी निवेशकों ने जुलाई के पहले पखवाड़े में पूंजी बाजार में लगभग चौबीस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में 15 हज़ार तीन सौ 52 करोड़ रुपये और ऋण बाजार में 8 हज़ार चार सौ 84 करोड़ रुपये का निवेश किया। 12 जुलाई तक भारतीय पूंजी बाजार में निवेश का आंकड़ा 23 हज़ार आठ सौ 36 करोड़ रुपये हो गया। पिछले महीने यह आंकड़ा 26 हज़ार पांच सौ 65 करोड़ रुपये था।
कुल मिलाकर, एफपीआई ने इस साल अब तक भारतीय ऋण बाजारों में 77 हजार एक सौ नौ करोड़ रुपये और इक्विटी बाजार में 15 हजार तीन सौ 52 करोड़ रुपये का निवेश किया है।