विदेशी निवेशकों ने इस महीने के पहले दो सप्ताह में भारतीय पूंजी बाज़ारों में लगभग 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया हैं। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और एफपीआई ने भारतीय इक्विटी बाज़ारों में 22 हजार 766 करोड़ रुपए और ऋण बाज़ारों में 4 हजार 814 करोड़ रुपए का निवेश किया हैं।
यह पिछले कुछ महीनों में भारी निकासी के बाद हुआ है। विदेशी निवेशकों ने नवंबर में 21 हजार 612 करोड़ रुपए और अक्तूबर में 94 हजार 17 करोड़ रुपए की निकासी की थी। सितंबर में एफपीआई प्रवाह के लिए नौ महीने का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया था, जिसमें 57 हजार 724 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था। इस साल अब तक एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाज़ारों में 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है।