मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2025 6:02 अपराह्न

printer

विदेशी निवेशकों ने अप्रैल, मई और जून में भारतीय शेयर बाजार में काफी दिलचस्‍पी दिखाई

इस हफ्ते यानी 11 जुलाई को समाप्‍त हुए कारोबारी सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के प्रति उत्‍साह दिखाया। विदेशी पोर्टफोलियो निवशेकों के सकारात्‍मक रूख से जुलाई में भारतीय शेयर बाजार में उनका निवेश 3,839 करोड रूपये तक पहुंच गया।

इससे पहले, विदेशी निवेशकों ने अप्रैल, मई और जून में भारतीय शेयर बाजार में काफी दिलचस्‍पी दिखाई थी। अप्रैल में उन्‍होंने चार हजार दो सौ तेईस करोड का निवेश किया था। मई में उन्‍होंने भारतीय शेयरों में 19 हजार आठ सौ साठ करोड़ रुपए डाले थे, जो इस साल देश के शेयर बाजार में विदेशी निवेश का सबसे ऊंचा आंकड़ा था। जून में एफपीआई का भारतीय इक्विटी में कुल निवेश चौदह हजार पांच सौ नब्‍बे करोड रूपये था।