नवम्बर 2, 2025 9:17 अपराह्न

printer

विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजारों में 14,610 करोड़ रुपये लगाए

तीन महीने तक भारतीय शेयर बाजारों से लगातार धन निकालने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर में, यानी पिछले महीने इस मद में 14 हजार 610 करोड़ रुपये का निवेश किया। ताजा आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने भारतीय ऋण बाजार में भी तीन हजार 507 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह अक्‍टूबर में भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों का कुल निवेश 18 हजार 117 करोड़ रुपये रहा।
इससे पहले, सितंबर में विदेशी निवेशकों ने भारत के शेयर बाजारों से 23 हजार 885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34 हजार 990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17 हजार 700 करोड़ रुपये निकाले थे।