राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड-एन बी ई एम एस आज विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा-एफ एम जी ई का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा देश में 50 शहरों के 71 केंद्रों में हो रही है। परीक्षा में किसी तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए 255 प्रेक्षकों और 53 संकाय सदस्यों को उड़नदस्ते के रूप में नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए 71 सदस्यों को नामित किया है और इन केंद्रों पर 42 एन बी ई एम एस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
एन बी ई एम एस ने कहा है कि प्रश्नपत्रों को सभी केन्द्रों पर सफलतापूर्वक डाउनलोड कर दिया गया है और परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हो गई है। नई दिल्ली में एन बी ई एम एस के मुख्यालय में एक नियंत्रण केन्द्र बनाया गया है। तकनीकी दल और पुलिस सहित एन बी ई एम एस के एक सौ पचास से अधिक कर्मचारी परीक्षा संचालन पर कडी नजर रखे हुए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों की सी सी टी वी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।