विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सॉन के साथ बैठक की। इन बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की गई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्रालय ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आपसी सहयोग आगे बढाने और हिंद प्रशांत क्षेत्र को मुक्त बनाने की क्रिस्टोफर लुक्सॉन की प्रतिबद्धता का स्वागत किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एलबनीज के साथ अच्छी बैठक हुई। डॉ. जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री मोतेगी तोषीमित्सु के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने मलेशिया, ब्राजील और ब्रुनेई के विदेशमंत्रियों के साथ भी क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। ये बैठकें बीसवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान अलगा से आयोजिन की गईं।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2025 8:34 पूर्वाह्न
विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुआलालंपुर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात