मार्च 28, 2024 10:35 पूर्वाह्न

printer

विदेशमंत्री जयशंकर की मलेशिया यात्रा संपन्‍न, डिज़िटल-सहयोग पर हुई विस्तृत-चर्चा

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर की मलेशिया यात्रा संपन्‍न हो गई है। तीन देशों की यात्रा के अंतिम दिन उन्‍होने मलेशिया के डिजिटल मंत्री गोविंद सिंह देव से बातचीत की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉक्‍टर जयशंकर ने बताया कि डिजिटल क्षेत्र में सर्वोत्तम तकनीकों के आदान-प्रदान और व्‍यवसाय अवसरों की पहचान सहित डिजिटल सहयोग पर विस्‍तार से विचार-विमर्श हुआ।