विदिशा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार एक से पांच अप्रैल तक सभी मतदान दलो के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं डाकमत पत्र की सुविधा को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दमोह में शतप्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसके तहत कल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होली के रंग लोकतंत्र के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। धार, गुना, शिवपुरी, मंडला, शाजापुर, आगरमालवा, उमरिया, रायसेन सहित सभी जिलों में मतदाता जागरूकता के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
Site Admin | मार्च 29, 2024 3:05 अपराह्न
विदिशा: जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया
