मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 9:11 अपराह्न

printer

वित मंत्री ओ.पी. चौधरी ने ‘अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन 2047’ के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सुझाव मांगे

छत्तीसगढ़ के वित मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने ‘अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन 2047’ के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने सुझाव देने का आग्रह किया है। ये सुझाव तीस जून तक मंगाए गए हैं। सुझाव लिखित में या फिर     वेबपोर्टल ‘मोर सपना-मोर विकसित’ छत्तीसगढ़ के जरिए दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष दो हजार सैंतालीस तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना की है। इसी परिकल्पना को साकार करने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में घोषणा की गई थी कि राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को राज्य का विजन डॉक्यूमेंट ‘अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन दो हजार सैंतालीस’ जारी कर प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा। राज्य शासन ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का जिम्मा राज्य नीति आयोग को सौंपा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला