वित्त वर्ष 2026 में एच-1बी वीजा के लिए प्रारंभिक पंजीकरण अवधि 7 मार्च से 24 मार्च तक होगी। अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा-(यूएससीआईएस) ने कहा कि याचिकाकर्ताओं और प्रतिनिधियों को चयन प्रक्रिया के लिए अपना इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण कराना चाहिए।
ये प्रक्रिया ऑनलाइन खाते का उपयोग कर तथा पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके पूरी करनी चाहिए। यूएससीआईएस ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2026 एच-1बी कैप वित्त वर्ष 2025 में शुरू की गई लाभार्थी-केंद्रित चयन प्रक्रिया का उपयोग करेगी।
एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता वाले विशेष व्यवसायों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। एच-1बी वीजा के मुख्य लाभार्थी भारतीय हैं।
भारत से उच्च कौशल वाले पेशेवर भारी संख्या में एच-1बी वीजा प्राप्त करते हैं – जिसके लिए निर्धारित सीमा प्रति वर्ष 65,000 है तथा अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए 20,000 अतिरिक्त सीमा है।