भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में घरेलू मांग में मजबूती के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले छह तिमाहियों में सबसे तेज़ वृद्धि हुई है। जुलाई से सितंबर के बीच भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर छह तिमाहियों में सबसे अधिक आठ दशमलव दो प्रतिशत रही। पिछली तिमाही में यह सात दशमलव आठ प्रतिशत थी।