दिसम्बर 5, 2024 9:02 पूर्वाह्न

printer

वित्‍त वर्ष-2025 के पहले चार महीनों के लिए आज संसद में लेखानुदान पेश करेगी श्रीलंका की सरकार

श्रीलंका की सरकार वित्‍त वर्ष 2025 के पहले चार महीनों के लिए आज संसद में लेखानुदान पेश करेगी। कैबिनेट ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में लेखानुदान पेश करने को मंज़ूरी दी थी क्योंकि 2025 का वार्षिक बजट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला था।

 

श्रीलंका में इस वर्ष सितंबर में संसद को भंग कर दिया गया था ताकि चुनाव हो सकें। चुनाव के बाद 21 नवंबर को नये संसद की बैठक बुलाई गई। श्रीलंका में परंपरा के अनुसार वार्षिक बजट नवंबर के महीने में संसद में पेश किए जाते हैं। हालांकि, कैबिनेट ने अगले साल जनवरी में वार्षिक बजट-2025 पेश करने को मंज़ूरी दे दी है जिसके मार्च तक पारित होने की संभावना है।