सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट नहीं सौंपी है और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में कहा कि नई पेंशन योजना को खत्म करने और ओपीएस को बहाल करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से समय-समय पर अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। इन्हें पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित समिति के समक्ष रखा गया है।