जुलाई 30, 2024 7:44 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 12 लाख 20 हजार 992 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 12 लाख 20 हजार 992 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में राजस्व लेखा व्यय 4 हजार 227 करोड़ 94 लाख रुपये और पूंजी लेखा का व्यय 7 हजार 981 करोड़ 99 लाख रुपये है। प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का एक दशमलव 6 6 प्रतिशत है। इसमें 319 करोड़ 95 लाख रुपये नई योजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

 

बाकी की धनराशि पुरानी योजनाओं पर खर्च होगी। अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिए 7 हजार 500 करोड़ रुपये, ऊर्जा विभाग के लिए दो हजार करोड़ रुपये, परिवहन विभाग की नई बसों को खरीदने के लिए एक हजार करोड़, अमृत योजना को पूरा करने के लिए छह सौ करोड़, कौशल विकास की योजना के लिए दो सौ करोड़ और ग्राम पंचायत से जुड़ी योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसके अलावा अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब के लिए 28 करोड़ 40 लाख रुपये, एक हजार 40 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे आईसीटी लैब के लिए 66 करोड़ 82 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।

 

अनुपूरक बजट में  संस्कृति विभाग के लिए 74 करोड़  90 लाख रुपये, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 53 करोड़ 15 लाख रुपये, रोजगार मिशन  के लिए 49 करोड़ 80 लाख रुपये, विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ 25 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।