प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का वाराणसी के एक कॉलेज परिसर उद्घाटन किया। यह 14 दिवसीय प्रदर्शनी 02 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। श्री खन्ना ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी निश्चित रूप से लोगों को ऊर्जा से ओत प्रोत करेंगी। प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में विगत 10 वर्षों में बदलते भारत की जो तस्वीर प्रस्तुत की गई है, वह लोगों को गौरवान्वित भी करेगा।