वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के सरकारी विभागों को पारदर्शिता और बेहतर गुणवत्ता के साथ वित्तीय प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी काम को करने से पहले योजना बनांए, ताकि राज्य में विकास कार्यों की प्रगति प्रभावित न हो।
वित्त मंत्री ने आज सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, शहरी आवास, ग्राम्य विकास और विद्यालय शिक्षा विभाग की वित्तीय प्रगति की समीक्षा लेते हुए यह निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि विभाग पहले से ही निर्माण और विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार रखें, जिससे केंद्रीय और बाह्य सहायतित योजनाओं की धनराशि समय से मिल सके। समीक्षा के दौरान श्री अग्रवाल ने शिक्षा सचिव को पुराने और जर्जर स्कूली भवनों को चिह्निन कर प्राथमिकता के आधार पर इनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में संबंधित विभागों द्वारा अपनी वित्तीय और भौतिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा और बेहतर कार्यान्वयन के संबंध में आने वाले अवरोधों, फीडबैक और महत्वपूर्ण सुझावों के बारे में वित्त मंत्री को जानकारी दी गई।