मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

वित्त मंत्री ने भारत और उज्बेकिस्तान के उद्यमियों के बीच सार्थक संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भारत और उज्बेकिस्तान के उद्यमियों के बीच सार्थक बातचीत और सहयोग को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है। दोनों देशों के बीच नई द्विपक्षीय निवेश संधिबीआईटी पर हस्ताक्षर के बाद वित्त मंत्री ने उज्‍बेकिस्‍तान के समरकंद में उज्बेकिस्तानभारत बिजनेस फोरम को संबोधित किया। श्रीमती सीतारामन ने दोनों पक्षों के व्यापारिक समुदायों से आग्रह किया कि वे बीआईटी की मदद से निवेश के क्षेत्र में अपने संबंधों को नई दिशा दें। उन्होंने कहा कि नया बीआईटी आधुनिक अंतरराष्ट्रीय निवेश मानकों पर आधारित है जो निवेशकों को मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है। वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार के अच्‍छे अवसर हैं। श्रीमती सीतारामन दोनों पक्षों के वाणिज्य मंडलों से निर्धारित 300 करोड़ डॉलर के व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया।