नवम्बर 20, 2025 6:49 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री ने दिल्ली में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ 10वें बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ 10वें बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक अगले केंद्रीय बजट को ध्‍यान में रखकर आयोजित की गई थी। बजट पूर्व परामर्श में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, श्रम मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल हुए।

इससे पहले, वित्त मंत्री ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ बैठक की। वित्त मंत्रालय प्रतिवर्ष विशेषज्ञों, उद्योग जगत, अर्थशास्त्रियों और राज्यों के अधिकारियों के साथ कई बजट पूर्व परामर्श बैठकें आयोजित करता है। इन विचार-विमर्शों का उद्देश्य केंद्रीय बजट विभिन्‍न दृष्टिकोणों को प्रतिबिंबित करने और प्रमुख आर्थिक प्राथमिकताओं पर ध्‍यान देना सुनिश्चित करना है।