मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 7:47 अपराह्न

printer

भारत पिछले तीन वित्तीय वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है- भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन

 

     भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत पिछले तीन वित्तीय वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की यह वृद्धि आगे भी जारी रहने की सम्भावना है। श्रीमती सीतारामन ने आज जयपुर में उद्योगपतियों और व्यापारियों से बातचीत में कहा कि आने वाले 25 वर्ष भारत के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने पहली तीन तिमाहियों में आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल की है और चौथी तिमाही में भी इसी वृद्धि की आशा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक नीति, व्यापक आर्थिक स्थिरता, स्थिर सरकार, स्थिर कराधान नीति, पारदर्शी निविदाओं और खरीद के कारण विदेशों में भारत की अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बढी है। उन्‍होंने कहा कि इसी कारण से विदेशी निवेशक भारत में निवेश कर रहे हैं।