वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कल उज्बेकिस्तान की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगी। अपनी यात्रा के दौरान वित्त मंत्री बुधवार और गुरुवार को समरकंद में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक-एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगी। श्रीमती सीतारामन भारत और उज्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि-बीआईटी पर भी हस्ताक्षर करेंगी।
वित्त मंत्री उज्बेकिस्तान, कतर, चीन के वित्त मंत्रियों और एआईआईबी अध्यक्ष के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी। अपनी यात्रा के दौरान श्रीमती सीतारामन के उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात करने की उम्मीद है।
इस यात्रा के दौरान श्रीमती सीतारामन समरकंद राज्य विश्वविद्यालय और ताशकंद में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक का भी दौरा करेंगी। वह प्रबुद्ध भारतीय प्रवासियों के साथ भी बातचीत करेंगी।