मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 8:56 अपराह्न | NPS Vatsalya

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरूआत की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरूआत की। केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी घोषणा की गई थी। सुश्री सीतारामन ने कहा कि एनपीएस वात्सल्य योजना में बच्चों के लिए बचत करने पर उच्च रिटर्न का लाभ मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि एनपीएस योजना शुरू से ही अच्‍छा रिटर्न देती रही है। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के लिए एनपीएस ने शुरुआत से ही औसतन नौ दशमलव पांच प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से रिटर्न दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि माता-पिता और अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य में निवेश करने पर विचार करना चाहिए।

   

एकीकृत पेंशन योजना-यूपीएस के बारे में सुश्री सीतारामन ने कहा कि मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इसे मंजूरी दी है। यह योजना अगले वर्ष पहली अप्रैल से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि इसमें पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना की प्रमुख विशेषताओं को शामिल किया गया हैं। यह योजना सेवानिवृत्ति के बाद एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान करती है।

 

    वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि एनपीएस वात्सल्य योजना सामाजिक सुरक्षा देती है।

   

वित्त मंत्रालय ने कहा कि एनपीएस वात्सल्य योजना माता-पिता को बच्चे के नाम पर प्रति वर्ष न्यूनतम एक हजार रुपये का निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला