वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वस्तु एवं सेवाकर – जीएसटी में आगामी सुधारों से भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मदद मिलेगी। यह बात उन्होंने नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की क्षतिपूर्ति उपकर, स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा, तथा कर दरों की तार्किकता पर गठित मंत्रिसमूह को संबोधित करते हुए की। एक सोशल मीडिया पर वित्त मंत्रालय ने कहा कि मंत्रिसमूह को प्रस्तावित ये सुधार तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित हैं, जिनमें संरचनात्मक सुधार, कर दरों का तार्किक होना और जीवन की सुगमता शामिल हैं। मंत्रालय ने आगे कहा कि आगामी जीएसटी सुधारों का उद्देश्य आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और मध्यम, लघु एंव सूक्ष्म उद्यमियों को अधिक राहत प्रदान करना है। इसका उद्देश्य एक सरल, पारदर्शी और विकासोन्मुखी कर व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इन सुधारेां से निर्बाध, तकनीक आधारित और समयबद्ध पंजीकरण सुनिश्चित होगा। भविष्य के सुधारों से त्रुटियों और विसंगतियों को कम करने में मदद मिलगी और शीघ्रता से रिफंड मिलेगा। बैठक के दौरान वित्त राज्य मंत्री, गोवा के मुख्यमंत्री, बिहार के उपमुख्यमंत्री और तीनों मंत्री समूहों के राज्यों के वित्त मंत्री भी उपस्थित थे।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 7:12 अपराह्न
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वस्तु एवं सेवाकर – जीएसटी में आगामी सुधारों से भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मदद मिलेगी
