वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बम्बई शेयर बाजार-बी.एस.ई. की तकनीकी प्रगति और भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। वित्त मंत्री ने आज एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार की 150वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि बम्बई शेयर बाजार में प्रतिदिन एक हजार पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार होता है। इससे यह पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के बजट का केंद्र समावेशी विकास पर रहा है और भारत दीर्घकालिक रणनीतिक निवेश के साथ वैश्विक व्यवधानों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है।
वित्त मंत्री ने निवेशकों के विश्वास पर कहा कि बीएसई का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये होने के साथ यह दुनिया के शीर्ष शेयर बाजारों में शामिल हो गया है। श्रीमती सीतारामन ने बीएसई-150 सूचकांक का शुभारंभ किया। यह बाजार पूंजीकरण के आधार पर 150 शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों के प्रदर्शन की निगरानी के लिए तैयार किया गया एक प्रमुख सूचकांक है।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने देश की वित्तीय यात्रा में बीएसई की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीएसई ने लाखों लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और देश भर में निवेश के नए रास्ते खोले हैं।