मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 2:05 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि प्रौद्योगिकी के कुशल उपयोग के कारण सरकार द्वारा जनता से संग्रहित कर का आज बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है

वित्तमंत्री ने आज नई दिल्ली में 49वें सिविल लेखा दिवस समारोह में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की भी सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया पहल से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी सेवाएं नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध कराई जा सकें।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्‍यम से 60 करोड़ लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ सेवा प्रदान की जा रही है।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि इस प्रणाली के अंतर्गत एक हजार दो सौ ग्‍यारह योजनाओं का प्रबंधन किया जाता है इनमें से एक हजार एक सौ योजनाएं प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत हैं।

भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए, श्रीमती सीतारामन ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान, विभाग ने पेंशनभोगियों की 17 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया है।