मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 7:04 पूर्वाह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए बजट पूर्व परामर्श हुआ संपन्न

 
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए बजट पूर्व परामर्श कल नई दिल्ली में संपन्न हुआ। यह परामर्श 6 दिसंबर को शुरू हुआ था जो एक महीने तक चला।
 
व्यक्तिगत परामर्श के दौरान नौ हितधारक समूहों के 100 से अधिक आमंत्रित लोगों ने बैठकों में भाग लिया। इनमें किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रियों के प्रतिनिधिमंडल, ट्रेड यूनियन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई), व्यापार और सेवाओं, उद्योग, वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल हुए। 
 
वित्त मंत्री ने सुझाव साझा करने के लिए प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय बजट तैयार करते समय उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। 10 जनवरी से नागरिक भी केंद्रीय बजट के लिए अपने सुझाव और विचार MyGov प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं। इस वार्षिक पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जिसका उद्देश्य बजट निर्माण प्रक्रिया को ‘जनभागीदारी’ की भावना के साथ अधिक समावेशी बनाना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला