दिसम्बर 20, 2024 9:43 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने जैसलमेर में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की

  वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन वित्त वर्ष 2026 के लिए आम बजट पेश करने से संबंधित तैयारियों के सिलसिले में जैसलमेर में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक कर रही हैं। वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में गोवा, हरियाणा, जम्‍मू-कश्‍मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और तेलंगाना के उपमुख्‍यमंत्री भी शामिल हैं।

इस बैठक में आर्थिक कार्य और व्‍ययय विभागों के सचिवों तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी भाग ले रहे हैं। वित्त मंत्री कल जैसलमेर में आयोजित होने वाली वस्‍तु और सेवा कर परिषद की 55वीं बैठक की भी अध्‍यक्षता करेंगी।