केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल नई दिल्ली में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक – एआईआईबी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल में एआईआईबी निदेशक मंडल के 11 अधिकारी शामिल थे।
श्रीमती सीतारामन ने एआईआईबी की पिछले नौ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि की सराहना करते हुए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के निर्माण और इसके इस्तेमाल में भारत के मजबूत वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचे और इसके प्रमाणित नेतृत्व का उल्लेख किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि एआईआईबी को जलवायु अनुकूलन तथा आत्मनिर्भरता, अवसंरचना विकास, ऊर्जा सुरक्षा और शहरी विकास के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अपने निवेश को बढाना चाहिए और भारत की अगली पीढ़ी के सुधारों में मदद करनी चाहिए। उन्होंने एआईआईबी की परियोजना डिजाइन और कार्यान्वयन में वित्त प्लस और बजट प्लस तत्वों को लगातार शामिल करने के महत्व पर भी जोर दिया।
केंद्रीय वित्त मंत्री एआईआईबी बोर्ड की गवर्नर भी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि एआईआईबी बोर्ड के भारत दौरे का मुख्य उद्देश्य निदेशक मंडल को एआईआईबी के अपने सदस्य देशों में जारी और नियोजित निवेशों के बारे में समग्र जानकारी प्रदान करना है।