मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने विश्व बैंक से किया आग्रह- डेटा विश्लेषण और ज्ञान आधारित कौशल क्षेत्रों की पहचान में विभिन्न देशों को दे सहयोग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने विश्व बैंक से डेटा विश्लेषण और ज्ञान आधारित कौशल क्षेत्रों की पहचान में विभिन्न देशों को सहयोग देने का आग्रह किया है। इसका उद्देश्य रोजगार सृजित करना और कौशल दक्षता के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराना है। वाशिंगटन में विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों से अलग बातचीत में श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा कि रोजगार सृजन सर्वाधिक प्रमुख वैश्विक मुद्दों में है। उन्होंने रोजगार के लिए विशेष कौशल को प्राथमिकता देने वाले आर्थिक और प्रौद्योगिकी बदलावों का उल्लेख किया।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि विश्व बैंक ने विभिन्न सेक्टरों के रूझानों और रोजगार पर इनके संभावित प्रभाव के बारे में कई अध्ययन किए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय और अधिक व्यापक विश्लेषण की जरूरत है, जिससे पता लगााया जा सके कि उभरते रूझानों का रोजगार पर कैसा असर पड़ रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि पारंपरिक विनिर्माण आधारित विकास के अतिरिक्त वैकल्पिक माध्यमों को भी तलाशने की जरूरत है। उन्होंने योजनाओं को प्रभावी कार्यरूप देने के लिए परिणाम उन्मुख कार्यप्रणाली पर बल दिया।