मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 7:39 पूर्वाह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मेक्सिको और अमेरिका की दो देशों की यात्रा पर रवाना होंगी

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आज मेक्सिको और अमेरिका की दो देशों की यात्रा पर रवाना होंगी। इस महीने की 17 से 20 तारीख तक मेक्सिको की अपनी यात्रा के पहले चरण के दौरान श्रीमती सीतारमण मेक्सिको की ‘सिलिकॉन वैली’ गुआडालाजारा शहर में टेक लीडर्स राउंड टेबल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। श्रीमती सीतारमण मेक्सिको के वित्त और सार्वजनिक ऋण मंत्री रोजेलियो रामिरेज़ डे ला ओ के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी। वह संसदीय सहयोग को मजबूत करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वहां के संसद सदस्यों के साथ भी चर्चा करेंगी।

 

मेक्सिको सिटी में श्रीमती सीतारमण भारत-मेक्सिको व्यापार और निवेश शिखर सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगी। इस आयोजन में दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपति भाग लेंगे। वित्त मंत्री भारतीय प्रवासियों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।

 

अपने दौरे के दूसरे चरण में, श्रीमती सीतारमण इस महीने की 20 से 26 तारीख तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगी। वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के अलावा G-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों-एफएमसीबीजी की बैठक में भी भाग लेंगी। वह G20 देशों के एफएमसीबीजी और पर्यावरण तथा विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक और जी-7 अफ्रीका मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला