मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 7:46 पूर्वाह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्बेकिस्तान के निवेश, उद्योग और व्यापार मंत्री लज़ीज़ कुदरतोव से मुलाकात की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और उज्बेकिस्तान के निवेश, उद्योग और व्यापार मंत्री लज़ीज़ कुदरतोव ने समरकंद में मुलाक़ात की है। एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक -एआईआईबी के शासी मंडल की वार्षिक बैठक से पूर्व दोनों मंत्रियों ने विशेषकर नवीकरणीय ऊर्जा, उर्वरक और दवा निर्माण के क्षेत्र में आपसी व्यापार पर चर्चा की।

 

वित्त मंत्रालय के अनुसार, दोनों मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय निवेश नीति पर सहमति कायम हुई है। दोनों देशों का मानना है कि इससे स्वास्थ्य सेवा, आतिथ्य और पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

 

मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों मंत्रियों ने रूपे कार्ड और यूपीआई व्यवस्था सहित भारत में डिजिटल भुगतान क्रांति पर भी चर्चा की। श्री कुदरतोव ने भारत की विकास यात्रा की सराहना की और कहा कि द्विपक्षीय व्यापार तथा संपर्क को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है।