छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में बाईस नालंदा परिसर जल्द शुरू किए जाएंगे। इसमें रायगढ़ भी शामिल हैं। इसके साथ ही अगले महीने से रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ हो जाएंगे। इसमें विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारियां कर सकते है। यह घोषणा वित्त मंत्री ने कल रायगढ़ में साहू समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह और कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में की। इस दौरान उन्होंने समाज के चौरासी प्रतिभावान बच्चों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Site Admin | अगस्त 11, 2024 7:15 अपराह्न
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में बाईस नालंदा परिसर जल्द शुरू किए जाएंगे
