नवम्बर 12, 2025 6:37 अपराह्न

printer

वित्त मंत्रालय ने नई दिल्ली में जनसमर्थ पोर्टल पर कॉमन एप्लीकेशन जर्नी स्टार्टअप का शुभारंभ किया

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग ने आज नई दिल्ली में जनसमर्थ पोर्टल पर कॉमन एप्लीकेशन जर्नी स्टार्टअप का शुभारंभ किया। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की समीक्षा बैठक के दौरान यह पोर्टल शुरू किया। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि यह पोर्टल स्टार्टअप्स को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए एक एकल डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म उपलब्‍ध कराता है। यह पोर्टल स्टार्टअप्स को ऋण के लिए आवेदन करने, प्रस्तावों की तुलना करने और एकीकृत डिजिटल माध्यम से अपने आवेदनों को आसानी से ट्रैक करने में सक्षम बनाएगा। एक मॉडल ऋण योजना के सहयोग तैयार यह पोर्टल, स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान करती है।