नवम्बर 27, 2025 8:21 अपराह्न

printer

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट: अक्तूबर में अर्थव्यवस्था में वृहद आर्थिक विकास की दी गई जानकारी

 

वित्त मंत्रालय ने आज अक्तूबर महीने की मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में पिछले महीने के वृहद आर्थिक विकास के बारे में जानकारी दी गई है, जो महंगाई में कमी, उपभोक्‍ता मांग में कमी और हाल के नीतिगत उपायों के शुरुआती फायदों से घरेलू अर्थव्‍यवस्‍था के स्थिर और मजबूत होने की ओर इशारा करते हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार वस्‍तु और सेवा कर दर में कटौती और खाद्यानों की कीमतों में बड़े पैमाने पर कमी से अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर शून्‍य दशमलव दो-पांच प्रतिशत के सबसे निचले स्तर पर आ गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों के मौसम में मांग बढ़ने से उपभोग की मांग बढ़ी है, जिसमें पेट्रोल की खपत पांच महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई और ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री वर्षवार 40 दशमलव 5 प्रतिशत बढ़ी।

 

रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि अक्टूबर में सेवा निर्यात 38 दशमलव 5 अरब डॉलर के ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इसमें यह भी कहा गया है कि अक्टूबर में ट्रैक्टर की बिक्री ग्यारह साल के उच्‍चतम पर पहुंच गई, जो अच्छे मॉनसून की स्थिति और हाल के जीएसटी सुधारों से मिले बेहतर ग्रामीण माहौल को प्रदर्शित करता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अक्टूबर में विनिर्माण खरीद सूचकांक बढ़कर 59 दशमलव 2 हो गया, जबकि सेवा सूचकांक 58 दशमलव 9 पर मज़बूत बना रहा।