नवम्बर 6, 2024 12:36 अपराह्न

printer

वित्‍तीय सेवा सचिव एम. नागाराजू ने कृषि सहयोगी क्षेत्र के लिए सुगम ऋण व्‍यवस्‍था को महत्‍वपूर्ण बताया

वित्‍तीय सेवा सचिव एम. नागाराजू ने कृषि सहयोगी क्षेत्र के लिए सुगम ऋण व्‍यवस्‍था को महत्‍वपूर्ण बताया है। उन्‍होंने सभी हितधारकों से इस क्षेत्र के लिए ऋण प्रवाह बढ़ाने के आवश्‍यक उपाय करने का आग्रह किया। सार्वजनिक बैंकों, नाबार्ड तथा राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेश स्‍तर की बैंकर समिति के साथ बैठक में वित्‍तीय सेवा सचिव ने पशुपालन, डेयरी और मत्‍स्‍य पालन जैसी कृषि सहयोगी गतिविधियों के लिए ऋण वितरण की समीक्षा की।

 

श्री नागाराजू ने कृषि क्षेत्र की वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए कृषि सहयोगी गतिविधियों को महत्‍वपूर्ण बताया।