केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने वित्तीय समावेशन के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत ओडिशा की सभी 6 हजार 794 ग्राम पंचायतों को शामिल करने का निर्णय लिया है। भुवनेश्वर में संवाददाताओं से बातचीत में यूको बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और ओडिशा के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक, गौतम पात्रा ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 30 अग्रणी जिला प्रबंधक राज्य में इस अभियान के कार्यान्वयन की देखरेख कर रहे हैं।
उन्होंने इन पहलों के बारे में जनता तक जानकारी पहुँचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को आर्थिक मुख्यधारा में लाना है।
1 जुलाई से शुरू किया गया यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। यह अभियान प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाते खोलने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में व्यक्तियों का नामांकन करने, निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन करने, नामांकन अद्यतन करने और नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी और शिकायत निवारण प्रणालियों के बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित है।