नवम्बर 27, 2025 8:16 पूर्वाह्न

printer

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल खरीफ अनाज उत्पादन 1,730.33 लाख टन होने का अनुमान

सरकार ने कहा है कि वित्तीय वर्ष में कुल खरीफ अनाज उत्पादन 1,730.33 लाख टन होने का अनुमान है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल खरीफ फसलों के उत्पादन का पहला पूर्वानुमान जारी किया।

2025-26 के लिए पूर्वानुमान के मुताबिक, चावल का उत्पादन एक हज़ार 240 लाख टन से ज़्यादा होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष से 17 लाख टन ज़्यादा है। श्री चौहान ने कहा कि कुल खरीफ मोटे अनाज का उत्पादन 414 लाख टन जबकि खरीफ दालों का उत्पादन 74 लाख टन होने का अनुमान है। दालों में, अरहर का उत्पादन लगभग 36 लाख टन, उड़द का 12 लाख टन और मूंग का 17 लाख टन होने का अनुमान है। गन्ने का उत्पादन 4 हज़ार 750 लाख टन और कपास का उत्पादन 290 लाख बेल्स से ज़्यादा होने का अनुमान है।