मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भारत का स्मार्टफोन निर्यात

 
 
भारत का स्मार्टफोन निर्यात वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 58 प्रतिशत बढ़कर सात अरब 72 करोड़ डॉलर हो गया है। प्राप्‍त आकंड़ों के अनुसार इस बढ़त में सर्वाधिक योगदान एप्‍पल का रहा है, जिसने अपने अनुबंधि‍त निर्माताओं के माध्यम से छह अरब डॉलर मूल्य के आईफोन निर्यात किए। यह पिछले वर्ष की तुलना में 82 प्रतिशत अधिक है। तकनीकी दिग्गज का इस तिमाही में कुल स्मार्टफोन निर्यात का लगभग 78 प्रतिशत योगदान रहा।
 
भारत ने वित्तीय वर्ष 2021 में तीन अरब 10 करोड़ डॉलर मूल्‍य के स्मार्टफोन निर्यात किए। 2025 तक यह आंकड़ा बढ़कर 24 अरब 10 करोड़ डॉलर हो गया जिसमें एप्‍पल का योगदान 17 अरब 50 करोड़  डॉलर है। अन्य प्रमुख निर्यातकों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है, जिसने साढे 17 करोड़ डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन निर्यात किए जबकि सैमसंग का स्मार्टफोन निर्यात में कुल हिस्‍सा 12 प्रतिशत रहा था। इस तीव्र वृद्धि का श्रेय 2020 में शुरू की गई उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना को दिया जा सकता है जिससे स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा मिला है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला