वित्तीय वर्ष दो हजार पच्चीस-छब्बीस का वार्षिक आम बजट आज विधानमंडल में पेश किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में कहा कि आने वाला बजट बिहार के तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। वहीं, कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा। पांच मार्च को बजट पर सामान्य विमर्श होगा। छह मार्च को बजट पर सामान्य विमर्श के साथ ही सरकार का उत्तर भी होगा। अट्ठाईस मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल बीस बैठकें होंगी।