वित्तीय वर्ष 2024 -25 में टैक्स के जरिये राज्य सरकार के खजाने में 22 हजार 172 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। यह राज्य में अब तक की सबसे अधिक वसूली है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
राज्य सरकार को सबसे अधिक राशि जीएसटी से मिली है। हालाँकि, राज्य सरकार ने टैक्स वसूली का लक्ष्य 26 हजार करोड़ रुपये रखा था, जिसमें 85 फीसदी ही लक्ष्य हासिल हो सका।