मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2023 1:12 अपराह्न | सशो. आईटीआर रिफंड

printer

वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में आयकर रिटर्न की प्रोसेसिंग का औसत समय घटकर 10 दिन हुआ

वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में आयकर रिटर्न -आईटीआर की प्रोसेसिंग का औसत समय घटकर 10 दिन रह गया है। वित्तिय वर्ष 2019-20 में आईटीआर का औसत प्रोसेसिंग समय 82 दिन था, और वित्तिय वर्ष 2022-23 में 16 दिन था। आयकर विभाग ने कहा कि करदाताओं के लिए आईटीआर को शीघ्र और कुशल तरीके से संसाधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6 करोड़ 98 लाख आईटीआर दाखिल किए गए, जिनमें से 6 करोड़ 84 आईटीआर सत्‍यापित हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए 2 करोड़ 45 लाख से अधिक रिफंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। आयकर विभाग ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें आईटीआर संसाधित हो चुका है और रिफंड भी निर्धारित किया जा चुका है, लेकिन विभाग उन्‍हें जारी करने में असमर्थ है। क्‍योंकि कई करदाताओं ने अभी तक अपने बैंक खाते मान्‍य नहीं किया है जिसमें रिफंड जारी किया जाना है। विभाग ने करदाताओं से रिफंड प्राप्‍त करने के लिए ई फाइलिंग पोर्टल के माध्‍यम से अपने बैंक खातों को मान्‍य करने का आग्रह किया।